भागलपुर, नवम्बर 2 -- केनगर, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चम्पानगर थाना पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रशासनिक तैयारियों में तेजी दिखाई दे रही है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए थाना क्षेत्र में लाइसेंसी हथियार जमा कराने की प्रक्रिया जारी है। रविवार को चम्पानगर थाना परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। अपने-अपने हथियारों के साथ लाइसेंसधारी निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर हथियार जमा करा रहे थे। थानाध्यक्ष अनुपम राज ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुल 22 लाइसेंसधारियों ने अपने हथियार जमा कराए हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत की जा रही है। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सत्यापन के उपरांत जमा हथियार वापस किए जाएंगे। ...