भागलपुर, जून 4 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। शहर के वार्ड संख्या 46 के एवं प्रखंड क्षेत्र के चांदी पंचायत के सीमा पर कालीगंज चांदीबाड़ी गांव में अवस्थित महामालती के दरवार में गंगा दशहरा के अवसर पर श्रदालुओं का लगा रहा तांता। हर कोई माता की एक झलक पाने को व्याकुल थे, भीड़ इतनी थी कि लोगो को माता के दर्शन के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा। चारो तरफ माता की जयकारा से पुरा कालीगंज चांदीबाड़ी गांव भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। बुधवार को महामालती स्थान में स्थानीय श्रदालुओ के साथ सिमाचंल सहित बंगाल एवं पडोसी देश नेपाल से सैकड़ो की संख्या में श्रदालु अपनी मनोकामना पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाने आये थे। जेठ मास शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि मंगलवार की रात्रि भक्त दीदी शकुन्तला के द्वारा कलश स्थापना सहित विशेष पूजा अर्चना की गई। वही बुधवार को भक्त के द्वारा भ्र...