अररिया, नवम्बर 18 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कोसी निर्वाचन क्षेत्र -सह- जिला पदाधिकारी पूर्णिया अंशुल कुमार की अध्यक्षता में सभी एईआरओ एवं संबंधित अधिकारियों के साथ महानंदा सभागार में कोसी स्नातक निर्वाचक नामावली सूची संबंधी अद्मतन कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। निर्वाचक सूची के निर्माण कार्य को लेकर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रपत्र 6 नवंबर 2025 तक प्राप्त किया गया है। निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 25 नवम्बर 2025 को होना निर्धारित है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी एईआरओ एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इधर, विधान सभा आम निर्वाचन 2025 में प्रयुक्त सभी इवीएम-वीवीपेट मशीनों का काउंटिंग उपरांत निर्धारित प्रक्रिया...