भागलपुर, अक्टूबर 30 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया राजेश कुमार द्वारा बिहार विधान परिषद् के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक पूर्णिया, कोशी, भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडलाधीन जिलों के नोडल पदाधिकारियों के साथ की गई। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्वाचक नामावली की तैयारी में अपेक्षित प्रगति लाने तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक योग्य एवं इच्छुक आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर निर्वाचक नामावली की तैयारी हेतु निर्देशित किया गया। कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली की तैयारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किया जा रहा है। निर्वाचक नामावली में अपना नाम शामिल कराने के इच्छुक आवेदकों से 29 अक्टूबर तक कुल 29011 आवेदन प्राप्त ...