भागलपुर, जून 5 -- पूर्णिया। पूर्णिया के नवनियुक्त जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन में विभिन्न विभागों के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय की साफ सफाई, रंग-रोगन,पंजियों के रख रखाव, कार्यालयों में पेयजल आदि की व्यवस्था का अवलोकन किया। जिलाधिकारी द्वारा विकास भवन स्थित सभी विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उप विकास आयुक्त कार्यालय कक्ष, डीआरडीए कार्यालय, खनन कार्यालय, निर्वाचन शाखा, जिला कल्याण कार्यालय, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस कार्यालय पहुंच कर कर्मियों की उपस्थिति, कार्यालय की साफ-सफाई, पंजियों के रख रखाव, कार्यालयों में पेयजल आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने विकास भवन के सभी कार्यालयों एवं गलियारे की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया और संबंधित पद...