भागलपुर, मई 25 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के मंगलवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई।अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल एवं विधानसभा प्रभारी डॉ. सुशील कुमार सुमन मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा मंगलवार को अग्रसेन भवन में पहुंचेंगे। सभी कार्यकर्ता उनके कार्यक्रम को सफल बनाने में अभी से जुट जाएं। वहीं विधानसभा प्रभारी ने कहा कि जदयू एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है इसलिए आपलोग एक पारिवारिक सदस्य के तरह आपस मे तालमेल बैठाकर आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाएं। बैठक को शम्भू प्रसाद मंडल, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ...