भागलपुर, अगस्त 28 -- पूर्णिया। जिला क्रीड़ा संघ पूर्णिया के तत्वावधान में 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर खेल दिवस का आयोजन डीएसए ग्राउंड में किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। जिला क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर एसडी पार्थ गुप्ता होंगे। मेजर ध्यानचंद के आदर्शों को याद करते हुए यह आयोजन युवाओं में खेल के प्रति जुनून और अनुशासन की भावना को मजबूत करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...