भागलपुर, अगस्त 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सभी अंगीभूत कॉलेजों में हर विषय के शिक्षक नियुक्त किए जाने के बावजूद भी वर्तमान समय में कॉलेज की कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की सौ फीसदी उपस्थिति नजर नहीं आ रही है। 75 फ़ीसदी अनिवार्य उपस्थिति के बावजूद भी छात्र-छात्राएं यदाकदा ही कक्षाओं में पहुंच पा रहे हैं। कक्षाओं में शिक्षक तो पहुंच रहे हैं लेकिन छात्र-छात्राओं की उपस्थित 50 फ़ीसदी से भी काम रह रही है जबकि उपस्थिति बढ़ाने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा 75 फ़ीसदी उपस्थित नहीं रहने के वाले छात्र छात्राओं के परीक्षा फॉर्म भरने पर रोक लगा दिया है। इसके बावजूद भी छात्र-छात्राएं वर्ग कक्षा के प्रति संजीदा नहीं हो रहे हैं। नतीजतन न केवल पूर्णिया विश्वविद्यालय और शिक्षा विभाग बल्कि अब राज...