भागलपुर, दिसम्बर 7 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। काफी अर्से से गढ़बनैली में ऑटो स्टैंड बनाने की मांग हो रही है। इस पर ना तो कोई अधिकारी और ना ही कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं। नतीजतन ड्राइवर को सड़क किनारे जहां तहां से गाड़ी खड़ी करनी पड़ रही है। इस मामले में घोड़दौर के मुखिया लक्ष्मण सिंह ने बताया कि वैसे सरकारी जमीन कहीं नहीं है जहां स्टैंड बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए दुर्गा स्थान के बगल सड़क किनारे खाली जमीन पर स्टैंड बनाया जा सकता है और इसके लिए प्रयत्नशील हैं। आशा है शीघ्र ही स्टैंड बन जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...