लखीसराय, जून 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से हो रहा है। गुरुवार को पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने चुनापुर एयरपोर्ट का दौरा कर कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आगामी अगस्त माह तक एयरपोर्ट का कार्य पूरा कर जनता को इसे हैंडओवर कर दिया जाएगा। सभी लोगों के सहयोग से एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, जो सराहनीय है। इस प्रोजेक्ट को लेकर पूरे कोसी-सीमांचल क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। क्षेत्रीय जनता को वर्षों से जिस हवाई सुविधा का इंतजार था, वह अब साकार होता दिखाई दे रहा है। पप्पू यादव ने एयरपोर्ट के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि हमारा सपना है कि पूर्णिया एयरपोर्ट को एशिया का नंबर वन एयरपोर्ट बनाएं। आज जो सपना आकार ले रहा है, कभी किसी ...