भागलपुर, नवम्बर 23 -- पूर्णिया। सनातन सेवा संघ की ओर से आगामी एक दिसम्बर को कलाभवन परिसर में नि:शुल्क सामूहिक विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में भी अभी तक 7 जोड़ी का पंजीयन हो चुका है। यह पंजीयन 25 नवम्बर तक होगा। पंजीयन के बाद जोड़ी के अनुकुल अलग अलग विवाह मंडप बनाए जायेंगे। इनके साथ- साथ सभी मंडप पर विवाह संपन्न कराने के लिए इतने ही संख्या में पुरोहित भी होंगे। विवाह महोत्सव के दौरान कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह से सजा दिया जायेगा। इसके लिए सनातन सेवा संघ की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। पूर्णिया में पहली बार नि:शुल्क विवाह महोत्सव का आयोजन हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...