भागलपुर, जून 4 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर प्रखंड क्षेत्र के किसान कॉलेज में हर साल की तरह इस साल भी इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो छात्रों को डॉ. रत्नेश्वर मिश्रा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस बार इस समारोह में किसान कॉलेज सहित नेशनल एकेडमी गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को भी सम्मनित किया गया। समारोह की अध्यक्षता निदेशक सह अध्यक्ष शफीक आलम रब्बानी ने की जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी हाजी खलील अहमद , किसान कॉलेज प्रभारी प्राचार्य अब्दुल हामिद गर्ल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ. शाकिब अनवर, रिंकू कुमार, शमीम अख्तर अबकरी, बासुदेव शर्मा सहित अभिभावक मौजूद रहे। समारोह में जिन छात्रों को सम्मानित किया गया उनमें मो शाहनवाज, शायमा प्रवीण, सहजबीन खातून, फरीदा बेगम, रिफत जहां, मेराज आलम,अबू सू...