भागलपुर, मई 28 -- पूर्णिया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जून सत्रांत परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक के लिए विस्तारित कर दी गई है। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल ए. बेग ने बताया कि शिक्षार्थियों को प्रत्येक कोर्स के लिए हस्तलिखित असाइनमेंट जमा करना आवश्यक है । शिक्षार्थी असाइनमेंट जमा करते समय दिशा निर्देशों का अवश्य पालन करें । इग्नू द्वारा दिये गए निर्देश के अनुसार असाइनमेंट अपने-अपने शिक्षार्थी सहायता केन्द्र पर असाइनमेंट जमा करें । असाइनमेंट के प्रथम पृष्ठ पर अपनी सम्पर्क जानकारी यथा कार्यक्रम कोड, पाठ्यक्रम कोड, नामांकन संख्या, ईमेल व फोन नंबर लिखना अनिवार्य है। प्रत्येक कोर्स के लिए असाइनमेंट को एकल दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत करें । दो कोर्स के लिए असाइन...