भागलपुर, अगस्त 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इंदिरा गांधी स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण का माहौल बनाने पर ज़ोर दिया जा रहा है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी के द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित और अनुशासित माहौल सुनिश्चित करना है। निरीक्षण के दौरान खेल अधिकारी ने पाया कि कई लोग बिना पहचान पत्र के स्टेडियम में प्रवेश कर चुके थे। उन्होंने ऐसे सभी अनाधिकृत व्यक्तियों को तुरंत स्टेडियम से बाहर निकलने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मुख्य द्वार पर तैनात गार्ड को यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में केवल वैध पहचान पत्र वाले खिलाड़िय...