भागलपुर, जुलाई 17 -- पूर्णिया। पूर्णिया में आज प्रशांत किशोर हैं। वह धमदाहा में सभा करेंगे। इसके अलावा महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के पूर्णिया आगमन की तैयारी जोरों पर है। 17 जुलाई को तुषार गांधी पूर्णिया में समाजवादियों, गांधीवादियों एवं अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। तुषार गांधी प्रातः नौ बजे गांधी सदन लाइन बाजार में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। जयप्रकाश सेवा संस्थान से 10:30 बजे से पदयात्रा कला भवन पूर्णिया तक करेंगे। उसके बाद कला भवन में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह जानकारी आयोजन समिति के संयोजक प्रो आलोक कुमार ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...