भागलपुर, दिसम्बर 4 -- केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर थाना क्षेत्र के सिंधिया पंचायत के सिंधिया चौक पर आग लगने से 8 दुकानें जलकर राख हो गयी। घटना बुधवार की देर रात करीब डेढ़ बजे की है। इस घटना में अग्नि पीड़ित व्यवसायियों का नगद 50 हजार और करीब 40 लाख रुपये के सामान जलकर नष्ट हो गया है। अचानक लगी आग की इस घटना में स्थानीय लोगों द्बारा आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया गया परन्तु असफल रहे। गुरुवार सुबह अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। अग्नि पीड़ितों में सिंधिया गाँव निवासी भोला शर्मा की पत्नी रंजन देवी, स्व0 घुटर यादव का पुत्र सदानंद यादव, उमानंद शर्मा का पुत्र अमित कुमार,दयानंद शर्मा का पुत्र श्रवण शर्मा, सागर साह का पुत्र सच्चिदानंद साह स्व0 रुप शर्मा का पुत्र उमानंद शर्मा,श्रीकृष्ण चौधरी का पुत्र रविकान्त चौधरी तथा चनका पंचायत...