भागलपुर, अगस्त 21 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य एक गंभीर एवं संवेदनशील दायित्व है। इसलिए प्रत्येक बीएलओ और सुपरवाइजर को ईमानदारी और सजगता के साथ काम करना होगा। बीएलओ को विशेष रूप से सावधान करते हुए बताया गया कि नाम, फोटो और सत्यापन से संबंधित आवश्यक कागजात को सही-सही दर्ज किया जाये, ताकि फाइनल सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाये। अनुपस्थित, स्थानान्तरित एवं मृत मतदाताओं का पुनः सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी बीएलओ और बीएलओ-सुपरवाइजर को अपने पास सटीक एवं अद्यतन डाटा रखने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि महादलित टोला का अलग-अलग डाटा तैयार कर सुरक्षित रखा जाये। आयुक्त ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि निर्वाचन सूची में त्रुटि पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी ए...