भागलपुर, दिसम्बर 4 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों में हुई आगलगी की घटना में दो लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है। आगलगी की पहली घटना सिरसी हाट के पास हुई। जहाँ स्थानीय निवासी आजिदुर रहमान के रखे जलावन के ढेर में अचानक आग लग गयी। वहीं दूसरी घटना आसियानी पंचायत के वार्ड संख्या एक यादव टोला में गत रात्रि करीब ग्यारह बजे लगी आग में दो परिवारों के घर जलकर राख हो गए। अग्निपीड़ितों में कौशल्या देवी व सतीश कुमार ने बताया कि इस आगलगी को घटना में दो घर सहित घर मे रखे बर्तन,फर्नीचर, अनाज आदि जलकर राख हो गए। इस आगलगी में एक लाख के नुकसान का अनुमान है। घटना की जानकारी देते हुए पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ज़ाहिद आलम ने जल्द से जल्द अग्निपीड़ितों को सरकारी सहायता दिए जाने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...