अररिया, जून 30 -- भरगमा। भरगामा थाना क्षेत्र के वीरनगर के अकरथापा गांव में शनिवार की दोपहर भूविवाद मामले में हुई हिंसक झड़प में तीर लगने से एक किशोर की हुई मौत व एक दर्जन से अधिक घायल हुए थे। दूसरे दिन भी गांव में सरगर्मी तेज रही। लोगों का आना जाना जारी रहा। इधर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है । वहीं इस मामले भरगामा पुलिस ने रात भर पूर्णिया, भागलपुर व दरभंगा के संदिग्ध ठिकानों में छापेमारी करती रही । पुलिस के अनुसार करीब आधा दर्जन लोगों को न्यायिक हिरासत में लेकर भरगामा पुलिस पूछताछ कर रही है । न्यायिक हिरासत में लिए गए आधा दर्जन लोगों मे कई महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं शनिवार की रात ही अररिया एसपी अंजनी कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। इस दौरान ग्रामीणों से घटना की पूरी जानकारी ली। एसपी ने स्पष्ट ...