अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- देवरिया बाजार, संवाददाता। पूर्वांचल के ऐतिहासिक गोविंद साहब मेले में गुरुवार को गोविंद पूर्णिमा स्नान पर्व के मौके पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लाखों श्रद्धालुओं ने गोविंद पूर्णिमा पर पवित्र गोविंद सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान पूरा गोविंद धाम सत्य गोविंद, जय गोविंद के उद्घोष से गुंजायमान हो रहा था। ऐतिहासिक गोविंद साहब धाम में गोविंद दशमी के उपरांत गोविंद पूर्णिमा दूसरा सबसे मुख्य स्नान पर्व होता है। गोविंद दशमी की भांति ही गोविंद पूर्णिमा पर भी एक दिन पूर्व से ही पूर्वांचल के गाजीपुर, मऊ, बलिया, वाराणसी, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, चंदौली, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर समेत बिहार प्रांत के आधा दर्जन जनपद...