गोपालगंज, नवम्बर 5 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के आदमापुर गांव के समीप बुधवार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान 22 वर्षीय युवक गंडक नदी में डूब गया। बताया गया कि सीमावर्ती सीवान जिले के भगवानपुर थाने के कौड़िया मठिया गांव के ध्रुप साह का पुत्र कन्हैया कुमार बैकुंठपुर थाने के फैजुल्लाहपुर में अपने फूफा के घर आया था। सुबह में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए वह नारायणी नदी के तट पर गया था। स्नान करने के दौरान अनियंत्रित होकर नदी की तेज धारा में बह गया। अन्य श्रद्धालुओं ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज धारा में वह बहता चला गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि लापता युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम गंडक नदी में सर्च अभियान शुरू कर दी है। समाचार लिख...