बरेली, मार्च 6 -- उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंध आकदमी की उप निदेशक पूर्णिमा सिंह को एडीएम प्रशासन बनाया गया है। एडीएम प्रशासन दिनेश का तबदला सीआरओ के पद पर मऊ किया गया है। दिनेश ने एक जुलाई 2023 को बरेली में एडीएम प्रशासन की जिम्मेदारी संभाली थी। एसीएम फर्स्ट की जिम्मेदारी निभा रहे देश दीपक सिंह को शासन ने प्रमोशन देकर बरेली का ही एडीएम (न्यायिक) बनाया है। आशीष कुमार के निलंबन के बाद एडीएम न्यायिक की सीट खाली हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...