बाराबंकी, नवम्बर 3 -- सिरौलीगौसपुर। श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की कार्तिक पूर्णिमा के मेले में सुरक्षा व्यवस्था का एसडीएम प्रीति सिंह, सीओ रामनगर गरिमा पंत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अजीत विद्यार्थी आदि के साथ निरीक्षण किया। कार्तिक पूर्णिमा का मेला पांच नवम्बर से शुरू होगा जो एक सप्ताह तक चलेगा। कार्तिक पूर्णिमा के मेले में गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ उन्नाव, कानपुर, बलिया तथा हरियाणा, पंजाब राजस्थान इत्यादि प्रान्तों और नेपाल से बडी संख्या में सत्यनामी श्रद्वालु सत्यनाम का उपदेश देने वाले बड़े बाबा के दरबार पंहुच कर पूजा अर्चना कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना करेंगे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने मेले में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सहायक विकास अधिकारी प...