अमरोहा, दिसम्बर 4 -- पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गजरौला के बृजघाट और तिगरी गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। गंगास्नान कर परिवार व समाज में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। गुरुवार की सुबह से ही गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने गंगा में हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ गंगा स्नान किया। भोर होते निजी वाहनों के अलावा रोडवेज बसों, डग्गामार वाहनों आदि साधनों से श्रद्धालु बृजघाट व तिगरी धाम पहुंचे। हर-हर गंगे के जयकारों के साथ स्नान किया। गंगास्नान के बाद श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की। अमरोहा जनपद के अलावा मुरादाबाद, सम्भल, बिजनौर, मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, रामपुर आदि जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने स्नान किया। जरूरतमंदों को दान देकर पुण्य लाभ कमाया। मंदिर...