लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- पूर्णिमा के पावन अवसर पर चीनी मिल के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में दोपहर भंडारा किया गया। इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों ने भाग लिया। मंदिर परिसर को सजाया गया था। भंडारे का आयोजन सामुदायिक सद्भाव और सेवा भावना को बढ़ावा देने के लिए किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर प्रबंधन की ओर से भंडारे में सभी प्रकार का शुद्ध और स्वादिष्ट प्रसाद वितरण किया गया, जिससे ग्रामीण और श्रद्धालु अत्यंत प्रसन्न हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...