शाहजहांपुर, दिसम्बर 4 -- मिर्जापुर। अगहन पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ढाई घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। सुबह से ही घाट पर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था, जो दोपहर तक जारी रहा। महिलाएं, बुजुर्ग और युवा परिवार के साथ पहुंचकर पूजा-अर्चना कर ईश्वर से सुख-समृद्धि की कामना करते नजर आए। घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार निगरानी में जुटी रही ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। कई सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद और चाय-पानी भी उपलब्ध कराया गया। पूर्णिमा के स्नान को लेकर क्षेत्र में दिनभर धार्मिक उल्लास और भक्ति का माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं का मानना है कि अगहन पूर्णिमा पर स्नान करने से पापों का नाश होता है और मनो...