बिहारशरीफ, सितम्बर 5 -- पूर्णिमा पर लगेगा चंद्रग्रहण, विभिन्न राशियों पर दिखेगा असर पूर्णिमा तिथि को महत्वपूर्ण खगोलीय घटना होगी घटित पावापुरी, निज संवाददाता। भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दिन रविवार को चंद्र ग्रहण लगने वाला है। यह खग्रास चंद्र ग्रहण संपूर्ण भारत में दिखाई देगा। आचार्य पप्पू पांडेय ने बताया कि पूर्णिमा को इस वर्ष का महत्वपूर्ण खगोलीय घटना घटित होने जा रही है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन चंद्र ग्रहण लगेगा, जिसका असर न केवल प्रकृति पर बल्कि सभी 12 राशियों पर भी देखने को मिलेगा। धार्मिक दृष्टि से ग्रहण को विशेष महत्व दिया गया है। मान्यता है कि इस समय किए गए जप-तप और दान का कई गुना फल प्राप्त होता है, वहीं लापरवाही से जीवन में कठिनाइयां भी बढ़ सकती हैं। पंडित पुरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि हिंदू पंचांग और शास्त्रीय नियमों के अ...