गिरडीह, अगस्त 8 -- देवरी। देवरी के चतरो (घासीडीह) स्थित लकड़गढ़ा महादेव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को स्थानीय कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सावन पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में पूजा करने आये श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सावन पूर्णिमा को लेकर मंदिर की साज सज्जा करवाने एवं श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सेवादल का गठन कर सदस्यों को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। सावन पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु भक्त भगवान भोलेनाथ का सिर्फ जलार्पण कर पाएंगे। स्पर्श पूजा पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कैलाश सिंह ने की। मौके पर निर्मल सिंह, कैलाश राय, बालमुकुंद राय, रूपनारायण सिंह, चंदन बरनवाल, अरुण राणा, मनोज राणा, वीरेंद्र सिंह, रणवीर सिंह, दीपक कुमार राय, आदित्य तिवारी, द...