मिर्जापुर, सितम्बर 8 -- चुनार,हिसं। क्षेत्र के अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला माता के दरबार में रविवार भाद्रपद पूर्णिमा को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां शीतला का दर्शन पूजन किया। चंद्रग्रहण को देखते हुए सूतक काल से पहले 12 बजकर 57 मिनट पर मंदिर का पट बंद कर दिया गया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि अब ग्रहण के मोक्ष होने के बाद भोर में मंदिर का कपाट खुलेगा। मां का शृंगार करने के पश्चात भोग लगाने के बाद आरती होगा। इसके बाद मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...