प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 10 -- प्रतापगढ़। शहर स्थित वीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसकी शुरुआत गुरु वंदना से की गई। पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें बच्चों की ओर से बनाई गई कलाकृतियों में गुरु की महिमा, मार्गदर्शन की चमक और ज्ञान की छाया उभरकर सामने आई। छात्रा संचिता और वैष्णवी ने भाषण के माध्यम से गुरु की भूमिका को दीपक की तरह प्रस्तुत किया। निदेशिका अलका सिंह और राकेश सिंह ने बच्चों को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी। व्यवस्थापक धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गुरु शिष्य परम्परा भारतीय संस्कृति की आत्मा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...