आगरा, मई 12 -- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सम्राट अशोक क्लब के द्वारा गौतम बुद्ध की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कस्बा में निकाली गई धम्मयात्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। शोभायात्रा में दर्जनभर से अधिक झांकिया व बैंड बाजे लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। सोमवार की शाम धम्म यात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक ममतेश शाक्य एवं चेयरमैन प्रतिनिधि शम्मीकपूर गुप्ता ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा-अर्चना कर तथा फीता काटकर किया। दोनों ने तथागत गौतम बुद्ध के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया और बुद्ध, धम्म एवं संघ के महत्व को रेखांकित किया। धम्म शोभायात्रा मोहनपुर रोड, एटा रोड, गंजडुंडवारा रोड, अमांपुर रोड, धुमरी रोड, सरायपट्टी रोड सहित कस्बे के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्थ...