रांची, अगस्त 9 -- रांची। श्रावणी पूर्णिमा पर श्री लक्ष्मीवेंकटेश्वर मंदिर तिरुपति मंदिर में भगवान की पूजा की जाएगी। इस अवसर पर मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त आकर भगवान का दर्शन और पूजन करेंगे। अखण्डस्वरूप देवातीत, वैकुण्ठाधिपति का उद्यास्तमन सेवा सहित महाभिषेक कराया जाएगा। ब्रह्ममुहूर्त प्रातः 4:30 बजे से शुरू होकर प्रातः 7:00 बजे तक अनुष्ठान पूर्ण होगा। आम श्रद्धालुओं के दर्शन पूजा के लिए मंदिर के बाहरी (गोपुरम कपाट) को खोल दिया जाएगा। इस दिन भगवान श्रीमन्नारायण विष्णु बालाजी की पूजा करने और भगवान के प्रिय पदार्थों का भोग लगाने से आयु, आरोग्य, समृद्धि, वैवाहिक सुख और मानसिक शांति की प्राप्ति होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...