सीतामढ़ी, अगस्त 10 -- सीतामढ़ी। सावन पूर्णिमा के दिन का शुरूआत लोगों ने पूजा-अर्चना के साथ किया। सावन महीने के पूर्णिमा पर शनिवार को जिले के ईशाननाथ दमामी धाम, हलेश्वर स्थान, नागेश्वर स्थान में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थित शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव की अराधना कर आर्शिवाद लिया। दमामी धाम स्थित बाबा ईशाननाथ शिवलिंग पर श्रद्धालुओं ने भांग, धतूर, फूल व बेलपत्र से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। सुबह चार बजे से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग गई। जहां बाबा ईशाननाथ की पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी। दमामी धाम के महंथ चितरंजन गिरी व शिव भक्त डॉ. लोकेश शरण ने बताया कि बाबा ईशाननाथ के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई मन्नत अवश्य पूरी होती है। मन्नत पूरी होने ...