बदायूं, सितम्बर 8 -- भाद्रपद पूर्णिमा पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचकर गंगा स्नान कर लोगों ने अपने पितरों का आवाहन कर उनका जल तर्पण किया। जल तर्पण के साथ ही श्राद्ध पक्ष का भी शुभारंभ हो गया। पहले दिन लोगों ने अपने पूर्वजों का आवाहन करते हुए ब्राह्मणों को भोजन कराकर दक्षिणा देकर विदा किया। धार्मिक मान्यता के अनुसार गाय, कौवा और कुत्ते को भी भोजन कराए गए। रविवार को भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर सुबह सूर्य की किरण के साथ ही पितृपक्ष शुभारंभ हुआ। तभी लोगों ने कछला गंगा घाट पहुंचकर अपने पितरों को जल तर्पण (जलदान) देना शुरू कर दिया। गंगा घाट पर आचार्य हरिओम शास्त्री, विजय वशिष्ठ, पंडा किशन चंद सहित तमाम आचार्य और ब्राह्मणों ने जल तर्पण और पिंडदान का कार्य संपन्न कराया। वहीं अधिकांश लोगों ने स्वयं भी पितरों को याद करते हुए जल तर्पण कार्य स...