साहिबगंज, दिसम्बर 4 -- साहिबगंज। मां गंगा सेवा समिति की ओर से मार्ग शीर्ष पूर्णिमा के पुनीत अवसर पर गुरूवार को गंगा आरती का आयोजन किया गया। स्थानीय बिजली घाट पर गंगा आरती का शुभारंभ गंगा पूजन के बाद हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां की पूजा करने के बाद गंगा आरती किया गया। इस दौरान समूचा गंगा तट हर हर गंगे, हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। ज्ञात हो की मां गंगा सेवा समिति वर्ष 2011 से लगातार स्थानीय मुक्तेश्वर धाम सीढ़ी घाट पर पूर्णिमा के अलावा विशेष तिथियों पर गंगा आरती का भव्य आयोजन करता रहा है। आज की गंगा आरती को लेकर गंगा पूजन आदि पुरोहित धनेश तिवारी ने कराया। मौके पर मां गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार पाण्डेय, अमित केसरी, संदीप अवस्थी, सुरेश ओझा, प्रशांत शेखर, मुरारी ठाकुर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...