बदायूं, सितम्बर 8 -- पूर्णिमां के पर्व पर बरेली-मथुरा हाईवे पर भीषण जाम लग गया और छह घंट तक जाम लगा रहा। जिसकी वजह से किलोमीटरों तक लंबी-लंबी वाहनों की लाइनें लग गईं। वहीं वाहनों में फंसे लोग परेशान हो गए। इतना ही नहीं एंबुलेंस में मरीजों को भी फंसना पड़ा है और काफी परेशानी रही है। मगर पुलिस का सिस्टम फेल होने से यह जाम लगा और जाम खुलवाने में पुलिस का पसीना छूट गया। अगर पार्किंग व्यवस्था को पहले संभाल लिया होता तो जाम की स्थिति नहीं बनती। रविवार को बरेली-मथुरा हाईवे पर भीषण जाम रहा है। कछला में सुबह से जाम लगना शुरू हुआ तो दोपहर तक लगता रहा है। करीब छह घंटे तक हाईवे जाम रहा है और वाहन सवार हाहाकार मचाते रहे। भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान और पितृ तर्पण को आए लोगों की भीड़ के कारण बरेली मथुरा हाईवे पर जाम के हालात पैदा हो गए। पुलिस...