फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 13 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। पूर्णिमा पर पांचालघाट स्थित गंगा तट पर सोमवार को धार्मिक छटा बिखरी। आस्थावानों ने पहुंचकर पुण्य की डुबकी लगायी। गंगाघाटों पर कथा के साथ पूजा अर्चना की गयी और दान पुण्य बांटा गया।पूरे दिन हर हर गंगे के उद्घोष गूंजते रहे। भोर से ही आस्थावानों का सैलाब स्नान के लिए गंगा तट पर आना शुरू हो गया । हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, मैनपुरी, एटा, इटावा, कन्नौज आदि जिलों से बड़ी संख्या में भक्तगण गंगा स्नान करने के लिए पांचालघाट पर पहुंचे। गंगापार से जो लोग आये उन्हें रेत में काफी पैदल चलना पड़ा। सुबह को हवा तेज चल रही थी। ऐसे में रेत के गुबार से उन्हे जूझना पड़ा लेकिन इसके बाद भी आस्थावानो के जोश में कमी नहीं आयी। गंगा भक्तों ने पंाचालघाट पर पहुंचकर गंगा नदी मे डुबकी लगाकर प्रसाद बा...