अयोध्या, अक्टूबर 8 -- अयोध्या। कार्तिक मास का शुभारम्भ बुधवार से होगा। इसके पहले मंगलवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर उमड़े श्रद्धालुओं ने मां सरयू के पुण्य सलिल में डुबकी लगाई और फिर नागेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इसके साथ ही हनुमानगढ़ी, कनक भवन व श्रीराम जन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया। वहीं सायंकाल भी सरयू में डुबकी लगाने के साथ श्रद्धालुओं ने दीपदान और तुलसी व आंवला के वृक्ष का भी पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित किया। वैष्णव नगरी की परम्परा में आश्विन शुक्ल पूर्णिमा से लेकर कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा के मध्य एक का कल्पवास होता है। यह संकल्पित अनुष्ठान करने वाले श्रद्धालु यहां एक दिन पहले ही आ गये थे और उनका कल्पवास मंगलवार से शुरू हो गया। इस पूरे महीने श्रद्धालु गण नियम संयम पूर्वक जीवन जीते हुए धार्मिक कार्य...