गया, नवम्बर 9 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के भूगोल विभाग की शोध छात्रा पूर्णिमा ने शिमला में हिमाचल प्रदेश भौगोलिक सोसायटी (जीएसएचपी) के चौथे राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिष्ठित प्रो. भूपिंदर एस. मढ़ यंग जियोग्राफर अवार्ड 2025 में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पूर्णिमा सीयूएसबी के भूगोल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मंजीत सिंह के मार्गदर्शन में शोध कर रही हैं। सौरिया पहाड़िया और माल पहाड़िया जनजातियों के बीच ऐतिहासिक विकास और बाजार अंतःक्रियाओं का पता लगाना: झारखंड के गोड्डा जिले के सुंदर पहाड़ी प्रखंड का एक केस स्टडी, विषय पर उनके पुरस्कृत शोध पत्र, को इसके नवीन क्षेत्र-आधारित दृष्टिकोण और पूर्वी भारत में आदिवासी समुदायों के सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक परिवर्तनों पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि के लिए व्यापक रूप से सराहा गया। ड...