कोडरमा, जून 10 -- झुमरी तिलैया। शहर के अड्डी बांग्ला रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में सालासर बालाजी भक्त समिति और चौधरी परिवार हनुमान मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में संगीतमय भजनों का आयोजन पूर्णिमा के अवसर पर रात्रि 8:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी भक्त समिति के गिरधारी सोमानी एवं मंदिर कमेटी के एके चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बाबा का अलौकिक सिंगर के अलावा ज्योत के साथ भजनों का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें स्थानीय भजन गायक बाबा को अपने भजनों से रिझाएंगे। कमेटी के पदाधिकारी ने कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...