अररिया, अगस्त 10 -- मनिहारी से पैदल चलकर बाबा मदनेश्वर नाथ का किया जलाभिषेक केसरिया रंग से सजा रहा बाबा मद्नेश्वर नाथ का दरबार पटेगना। एक संवाददाता श्रावणी पूर्णिमा के मौके पर शनिवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर बाबा मद्नेश्वर धाम मदनपुर में बाबा के शिवलिंग के दर्शन पाने के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ लगी रही। सुबह तीन बजे मंदिर के पट खुलते ही ओम नम: शिवाय, बोल बम आदि नारों से पूरा मदनपुर गुंजायमान होता रहा। श्रद्धालु अपने हाथों में गंगाजल, कोई बेल पत्र आदि लेकर बाबा के भक्ति में लीन देखे गए। इस दौरान कटिहार जिले के मनिहारी गंगा घाट से जल भर कर सैकड़ों डाक कांवरियों ने 125 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर बाबा मद्नेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया। डाक कांवड़ियों के सेवा में जगह-जगह श्रद्धालु लोग विभिन्न प्रकार के स्ट...