जहानाबाद, नवम्बर 5 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने नदियों एवं अन्य जलाशयों में स्नान किया एवं पूजा अर्चना की।इस अवसर पर मखदुमपुर यमुने नदी घाट पर मेला का दृश्य बना हुआ था। लोग स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे थे। पूजा के बाद गरीबों को दान दिया गया। इस अवसर पर प्रसाद के रूप में लावा चढ़ाया जाता है जिसके कारण इसकी काफी बिक्री हुई। इसके अलावा फाल्गु नदी,दरधा नदी के विभिन्न घाटों पर भी स्नान करने वालों की भीड़ देखी गई। धराउत पोखरा, बराबर कुंड में भी बड़ी संख्या में लोगों ने स्नान किया। बराबर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हजारों लोगों ने जिला अभिषेक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...