प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 7 -- कुंडा, संवाददाता। पितृ पक्ष की शुरुआत रविवार को भंदई पूर्णिमा पर मुंडन, गंगा स्नान, श्राद्ध, तर्पण के साथ हुई। पुण्य की डुबकी लगाने को श्रद्धालुओं की भीड़ शनिवार शाम से ही गंगा घाटों पर पहुंचने लगी थी। आधी रात के बाद से ही हर-हर गंगे के जयकारे संग श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने लगे। भादौ महीने की पूर्णिमा से ही 15 दिवसीय पितृ पक्ष शुरू होता है। इससे पूर्व श्रद्धालु शनिवार शाम से ही गंगा घाटों पर पहुंचने लगे। आधी रात के बाद से ही श्रद्धालु दाढ़ी, बाल का मुंडन करा हर हर गंगे के जयकारे संग गंगा में डुबकी लगाने लगे। गंगा घाट पर ही पूर्णिमा का श्राद्ध किया। मानिकपुर के शाहाबाद गंगा घाट के साथ ही कालाकांकर, राजघाट, करेंटी घाट, बाबा हौदेश्वर नाथ, नौबस्ता, जहानाबाद गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

हिंदी हिन्द...