आगरा, अप्रैल 29 -- माँ पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर लौटते समय सड़क हादसे में हुई दादी एवं नातिन की मौत से यहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मंगलवार की शाम को परिवारी जन दादी और नातिन के शवों को लेकर सिढ़पुरा पहुंचे। यहां दोनों के शवों को देख लोग रो पड़े। माता पूर्णिगिरि से लौटते समय खटीमा क्षेत्र में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी। सूचना पर परिवार के अन्य लोग खटीमा पहुंच गए। मंगलवार को दोनों के शवों को लेकर एम्बुलेंस जैसे ही उनके घर मोहल्ला इंद्रा नगर पहुंची तो लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। दोनों का शाम को अंतिम संस्कार किया गया। यहां गुड्डो देवी का अंतिम संस्कार उनके पति महेन्द्र पाल ने किया जबकि नातिन आशी का अंतिम संस्कार उसके छोटे भाई अथर्व ने किया। इस दौरान तमाम लोगों की भीड़ दादी व नातिनी के अंतिम संस्कार के समय रो पड़ी। इस दौरान पूर...