देवघर, नवम्बर 16 -- सारवां,प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित टिकोरायडीह लक्खीधाम मंदिर प्रांगण में आयोजित शिव शक्ति महायज्ञ का विधिवत समापन रविवार को हुआ। पंडित के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूर्णाहुति के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया। इस दौरान जय शिव के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा। इसके पूर्व लोगों ने सुप्रसिद्ध कथा वाचिका गौरांगी गौरी से भक्तों ने राम कथा का श्रवण किया तथा इसे अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सुबल किशोर ठाकुर, अजीत ठाकुर, अवनिकांत ठाकुर, कुणाल ठाकुर, औंकार ठाकुर, तुषार ठाकुर सहित आसपास के समस्त ग्रामीण व पंडित उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...