लोहरदगा, जून 6 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा कुडू के इंदिरा गांधी चौक स्थित बिड़ला शिव मंदिर परिसर में नवनिर्मित भव्य मंदिर में पांच दिनों से चल रहे श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा सह ज्ञान महायज्ञ गुरुवार को देव प्रतिष्ठा, पूर्णाहूति और महा भंडारा के साथ संपन्न हो गया। एक जून से कलश यात्रा के साथ शुरू हुए इस पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में बक्सर के सिद्धाश्रम से आए मुख्य पुरोहित कृष्णानंद पौराणिक और उनके साथ आए दस पुरोहितों के वैदिक मंत्रोच्चार व विभिन्न अनुष्ठानों और प्रतिदिन रात्रि में पौराणिक जी के प्रवचन से कुडू का माहौल भक्तिमय रहा। अंतिम दिन यजमान राजीव रंजन व पत्नी जया भारती, प्रदीप वैध्य पत्नी सुषमा देवी, आदित्य वैध्य पत्नी कालिंदी वैध्य को देव प्रतिष्ठा, रुद्राभिषेक, हवन के साथ पूर्णाहूति हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...