बलरामपुर, जून 29 -- आस्था उतरौला, संवाददाता। नगर के मोहल्ला आर्यनगर में स्थित प्राचीन श्री दु:खहरण नाथ मंदिर के सेवा समिति की ओर से पिपरा घाट तिराहे पर आयोजित पंच दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का समापन शनिवार को वेदमंत्रों व पूर्णाहुति के साथ किया गया। कथा समापन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें भारी संख्या मं श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूर्णाहुति के पूर्व पंडित बृजलाल मिश्र, मुख्य पुजारी दयानंद शास्त्री, अनुपम शास्त्री एवं यजमानों के साथ श्रद्धालुओं के साथ हवन यज्ञ संपन्न किया गया। जिसमें पवित्र वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच विधिवत आहुतियाँ अर्पित की गईं। हवन के बाद पूर्णाहुति दी गई, जिस पर संपूर्ण वातावरण भक्तिभाव से गुंजायमान हो उठा। कथा समापन के इस आध्यात्मिक क्षण में नगर के कई गणमान्य श्रद्धालु, यजमान व मंदिर समिति के सदस...