बक्सर, मार्च 10 -- फोटो संख्या-11, कैप्सन- सोमवार को गिरधर बरांव गांव में आयोजित राधे-कृष्ण प्रतिमा स्थापन कार्यक्रम में भाग लेते श्रद्धालु। नावानगर, एक संवाददात। प्रखंड के गिरधर बरांव गांव के ठाकुरबाड़ी में आयोजित राधे-कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का सोमवार को पूर्णाहुति के साथ विधिवत समापन हो गया। यज्ञ के सातवें दिन रविवार को भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमा विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चारण के बीच स्थापित किया गया। पंडित ब्राह्मण टुनटुन बाबा, लेदारु बाबा के निर्देशन में मंदिर परिसर में प्रातः हवन के बाद मंत्रोच्चारण के साथ राधा-कृष्ण की प्रतिमा का अभिषेक किया गया। इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण व जयकारों के साथ भगवान प्रतिमाओं की स्थापना की। इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें स्थानीय गांव सहित आसपास के गांवों के हजारों श्रद्धालु भक्तो...