दुमका, नवम्बर 6 -- जरमुंडी,प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड के बेलदाहा-मधुपुर स्थित प्राचीन निशुंभनाथ मंदिर में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण चातुर्मास महायज्ञ का बुधवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। महायज्ञ के आचार्य, स्वामी धीरज कृष्ण पराशर के दिशा निर्देशन में विद्वान ब्राहमणों ने सपत्नीक मुख्य यजमान से संकल्प कराकर महायज्ञ की पूर्णाहुति कराई। इस अवसर पर निशुंभनाथ मंदिर प्रांगण हर हर महादेव और भगवान लक्ष्मीनारायणनाथ के जयघोष से गूंज उठा। पूर्णाहुति के बाद सपत्नीक मुख्य यजमान ने यज्ञ भगवान की आरती और पुष्पांजलि निवेदन विधिपूर्वक महायज्ञ को पूर्ण किया। यज्ञ के प्रणेता आचार्य स्वामी धीरज कृष्ण के सान्निध्य में यज्ञ संपन्न करवाने वाले ब्राह्मण पंडितों द्वारा मुख्य यजमान और उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन के साथ शांति जल प्रदान किया। तत्पश्चात धू...