कानपुर, दिसम्बर 14 -- कानपुर देहात। रूराकस्बे में चल रहे 11 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का रविवार को पूर्णाहुति के बाद समापन हो गया। इसके पहले यहां पहुंचे गायत्री परिवार के लोगों ने पहुंच कर यज्ञ में आहुतियां डाली। रूरा कस्बे के श्याम बिहारी के हाता में चल रहे 11 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली ने विभिन्न संस्कार संपन्न कराए। टोलीनायक रेवाशंकर दीक्षित ने इस अवसर पर मां गायत्री की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि गायत्री मंत्र के प्रभाव से अहंकार, ईर्ष्या, द्वेष, लालच और भय से मुक्ति संभव है। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने अंतिम दिन यज्ञ में आहुतियां डाली। इसके बाद पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन हो गया। इस मौके पर राम सेवक पाल, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अनुपम गुप्ता, आशीष सैनी आदि लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...